Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi) (CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Please click here to view the introductory pages of the dictionary
Abandonment
परित्याग
बीमादार द्वारा बीमा कंपनी पर पूर्ण हानि का दावा करने के उद्देश्य से नष्ट अथवा खोई हुई संपत्ति का स्वत्व बीमा कंपनी के हक़ में छोड़ देना।
Abatement
कमी
निर्धारित कर को आंशिक रूप से या पूरी तौर पर माफ़ कर देना।
Above par
अधिमूल्य पर
जब किसी प्रतिभूति, बंधपत्र आदि का बाज़ार-मूल्य उसके अंकित मूल्य से अधिक हो तो वह प्रतिभूति ‘अधिमूल्य पर’ कही जाएगी।
समान. at a premium
तुल. दे. at par, below par
Absolute acceptance
निरपेक्ष सकार, निरपेक्ष स्वीकृति
भुगतान के लिए व्यक्त तथा अशर्त सहमति।
दे. general acceptance भी
Absolute ownership
पूर्ण स्वामित्व
व्यक्ति अथवा संस्था का किसी संपत्ति में ऐसा हित अथवा निर्बाध अधिकार कि उसे उसकी सहमति के बिना उससे वंचित न किया जा सके।
Absorption
अवशोषण
अ – (लागत लेखाकरण) खर्च की विभिन्न मदों का वस्तु अथवा सेवा की पूर्ण लागत में प्रत्यक्ष अंतर्लयन।
आ – (परिवहन) वसूल किए जाने वाले भाड़े का कुछ अंश वाहक कभी-कभी स्वयं वहन कर लेता है। यह रियायत ‘अवशोषण’ है।
Acceptance
सकार, स्वीकृति
अ – एक पक्ष के प्रस्ताव अथवा कार्य के प्रति दूसरे पक्ष की निहित सहमति जो उनके बीच किसी वैध संविदा को जन्म देती है।
आ – निर्धारित शर्तों के अनुसार भुगतान के लिए देय मिति ड्राफ्ट या हुंडी को स्वीकार करना।
acceptance के प्रमुख प्रकारों के लिए दे. conditional acceptance, general acceptance, partial acceptance, qualified acceptance
Acceptance supra protest
नकारोत्तर सकार, नकारोत्तर स्वीकृत
किसी नकारित रूक़्क़े, बिल या हुंडी का किसी अन्य व्यक्ति द्वारा भुगतान के लिए स्वीकार किया जाना जिससे कि वास्तविक ऋणी की साख की रक्षा हो सके। वैसे, वास्तविक ऋणी अपने दायित्व से मुक्त नहीं होता।
Accidental means
दुर्घटना निमित्त
बीमाकृत व्यक्ति को नुकसान अथवा क्षति पहुँचाने वाला ऐसा कार्य अथवा ऐसी घटना जो आकस्मिक तथा अप्रत्याशित हो और किसी व्यक्ति द्वारा अभिप्रेत अथवा किसी षड़यंत्र का परिणाम न हो।
Accommodation
वित्त-निभाव
किसी पक्ष द्वारा अपने जरूरतमंद मित्र की आर्थिक सहायता करने के उद्देश्य से उसे अपने ऊपर हुंडी करने की अनुमति देना, जिसे वह बाद में भुनाकर धन प्राप्त कर लेता है। यह पारस्परिक भी हो सकता है।
Accord and satisfaction
एवज़ी राजीनामा
एक नया क़रार जिससे किसी पिछले दावे, माँग अथवा ऋण का निपटारा होता हो। नए क़रार के अंतर्गत लेनदार या तो कम राशि लेना स्वीकार कर लेता है अथवा किश्तों का समय बढ़ाने के लिए सहमत हो जाता है।
Account
1. लेखा, खाता, हिसाब 2. सौदा-अवधि
1. लेखा, खाता, हिसाब : खाता-अभिलेख जिसमें परिसंपत्ति, देयता, स्वामित्व, आय तथा व्यय से संबंधित प्रविष्टियाँ की जाती है;
किसी अवधि विशेष के दौरान किए गए सौदों का विवरण जिससे लेनदेन का निवल परिणाम ज्ञात होता हो।
2. सौदा-अवधि : दो निपटारा-दिनों के बीच की अवधि जिसमें सटोरिए प्रायः हिसाब बेबाक़ किए बिना सौदे करते जाते हैं।
Accountancy
लेखाविधि, लेखाशास्त्र; लेखा-कार्य
लेखाविधि, लेखाशास्त्र : बहीखाताकार द्वारा तैयार किए गए लेखाओं आदि को सुनियोजित क्रम में लगाने और उनके आधार पर ऐसे विवरण तैयार करने की वैज्ञानिक पद्धति जो व्यापारिक संस्था द्वारा एक निश्चित अवधि के दौरान किए गए सौदों के सम्मिलित मुद्रा-प्रभाव को दर्शाती हो।
दे. accounting भी
लेखा-कार्य : लेखाकरण का व्यवसाय।
Account days
निपटारा-अवधि
शेयर बाजार में कारोबार के वे दिन जिनमें लेनदेनों के अंतिम निपटारे या उनकी मिती बढाने के प्रबंध किए जाते हैं।
Accounting
लेखाकरण
व्यावसायिक, सार्वजनिक तथा अन्य प्रतिष्ठानों के लेनदेनों का अभिलेख रखने तथा उनका वर्गीकरण एवं विश्लेषण एवं विश्लेषण करने की विधि एवं तत्संबंधी सिद्धांत और तकनीके;
किसी आय, व्यय, पूंजी, परिसंपत्ति, अथवा देयता का हिसाब देने के लिए क़ानूनी अथवा अन्य रूप से उत्तरदायी व्यक्ति द्वारा उनका लेखा-जोखा प्रस्तुत करना।
समान. accountancy
Accounting period
लेखा-अवधि
वह समयावधि जिसके अंत में व्यापारिक लेनदेनों के सारांश तथा खातों के शेष-विवरण तैयार किए जाते हैं और अगली अवधि के लिए पिछले लेखा-शेषों को लेकर नए बहीखाते खोले जाते हैं।
Accounting unit
लेखाकरण इकाई ; लेखाकरण एकक
लेखाकरण इकाई : किसी देश की वह मौद्रिक इकाई जिसमें लेखे रखे जाते हैं, जैसे, रुपए, पैसे आदि।
लेखकरण एकक : कार्यालय का वह अनुभाग जो लेखे रखने का कार्य करता है।
Account in operation
सक्रिय खाता
वह बैंक खाता जिसमें जमा अथवा नामे की प्रविष्टियाँ होती रहती हैं। एक निश्चित अवधि तक किसी प्रकार की प्रविष्टि न होने पर खाता मृत मान लिया जाता है।
Account rendered
प्रस्तुत हिसाब, प्रस्तुत लेखा
लेनदार द्वारा अपने देनदार के समक्ष भुगतान के लिए समय-समय पर प्रस्तुत किया गया हिसाब।
तुल. दे. account stated
Account sales