Definitional Dictionary of Agricultural Entomology (English-Hindi) (CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
Please click here to view the introductory pages of the dictionary
Abdominal appendage
उदरीय उपांगउदर से निकलने वाले बाह्य – पाद या उन्ही के समान संरचनाएँ
Abdominal ganglion
उदरी गुच्छिका आहारनाल और दीर्घ अधर पेशियों के बीच स्थित छोटा अंडाकार तंत्रिका केन्द्र, जो आम तौर पर कीट के प्रत्येक उदरीय खंड एक में होता है और जो आहार नाल और बड़ी अधरपेशियोंके बीच में स्थित होता है । कभी – कभी ये गुच्छिकाएँ संयुक्त होकर उदर के पश्च खंडों में तंत्रिकाओं की आपूर्ति कर देती हैं ।
Abductor coxa
अपवर्तनी कक्षांग शक्तिशाली कक्षांग पेशियों में से दूसरी पेशी ।
Abiotic
अजैव
जैव – मंडल के अजैविक घटक जिनमें वायु, जल, भूमि और लवण आते है । इन अजैविक कारकों में तापक्रम, आर्द्रता, वर्षा, सूर्य का प्रकाश, वायु की गति, पी.एच. और रसायन सम्मिलित हैं जो जैविक क्रियाओं को नियंत्रित करते हैं ।
Aboral
अपमुख
मुख के ऊपर स्थित भाग ।
Abrasion
1. अपघर्षण, 2. खरोंच
त्वचा पर घर्षण अथवा रगड़ से होने वाली क्षति ।
Absolute estimation
पूर्ण आकलन
किसी आवास में पहले से निर्धारित एकक में कीटों की संख्या की गणना । यह प्रति इकाई गणना आयतन, क्षेत्र, प्रति पादप परपोषी, प्रति प्राणि परपोषी आदि के संदर्भ में कीटों के घनत्व का आकलन बताती है । उदाहरण के लिये मानकीकृत चूषक पाशों द्वारा वायु से नमूना लेना, पादप भागों से अचल अवस्थाओं जैसे अंडे और प्यूपों को एकत्रित करना, पादप भागों पर अशन करते डिम्भकों को एकत्रित करना अथवा उनकी पूरी पंक्ति अथवा प्रति वर्ग मीटर से कीटों अथवा उनकी परिपक्व अवस्थाओं की गणना ।
Absorption
अवशोषण सतह से भूमि अथवा पादप में रसायन या पीड़कनाशी का प्रवेश । प्राणियों में अवशोषण त्वचा, श्वसन अंगों, आमाशय अथवा आंत द्वारा होता है; जबकि पादपों में पत्तियों, तनों या जड़ों द्वारा ।
Acari
एकैराई
ऐरेक्निडा कुल के ऐसे संधिपाद जिनमें चिंचड़ियां (mites)और किलनियां (ticks) आती हैं ।
Acaricide
चिंचड़ीनाशी
चिंचड़ियों और किलनियों को मारने के लिए उपयोग किए जाने वाले रसायन । उदाहरण – डाइकोफोल, गंधक आदि ।
Acarology
चिंचड़ी विज्ञान
विज्ञान की वह शाखा जिसके अंतर्गत चिंचड़ियों का अध्ययन किया जाता है । चिंचड़ियों को शिरोवक्ष, चार चोड़े पाद और एक जोड़ी प्रकरज (चेलिसेरी) की उपस्थिति तथा श्रृंगिकाओं की अनुपस्थिति द्वारा कीटों से अलग किया जा सकता है ।
Accessory cell
अतिरिक्त कोशिका
लेपिडोप्टेरा कीटों के अगले पंख की बंद कोशिका जो रेडियस, प्राय: आर – 3 कोशिका, की दो शाखाओं के संलयन से बनती है ।
Accessory glands
सहायक ग्रन्थियांकीटों के जनन तंत्र से संबद्ध ग्रंथियां जो जनन संबंधी कुछ गौण कार्यो को भी पूरा करती है, अंडों का आवरण अथवा कोष बनाने वाले आसंजनशील पदार्थ स्रवण करती हैं और नर में श्लेष्मा ग्रंथि स्खलनीय वाहिनी मे खुलती हैं ।
Accessory vein
अतिरिक्त शिरा
अनुदैर्ध्य शिरा की एक अतिरिक्त शाखा अथवा हाइमनोप्टेरा गण में अगले पंख के पक्षांत क्षेत्र की सबसे पश्चशिरा ।
Accrescent antenna
उत्तरवर्धी श्रृंगिका
शिखाग्र की ओर धीरे – धीरे मोटी होती हुई श्रृंगिका ।
Accretive release
अभिवर्धी मोचनजैव कारकों के आवर्ती प्रवेशन की ऐसी विधि जिसमें प्रतिवर्ष फसलीय मौसम के आरम्भ में ही लाभदायक जैव कारकों को पीड़क की बढ़ती समष्टि के विरूद्ध मोचित किया जाता है, ताकि पीड़क के बढ़ते घनत्व की अनुक्रिया (response)मेंलाभदायक जीव समष्टि स्वत: ही बढ़ सके ।
Acetabulum
श्रोणि उलूखल
कीटों के वक्ष के कोटर जहां पादप लगे होते हैं । ये चक्रीय (कपकेसमान) कोटर, उरोस्थि, पश्चपार्श्वक और कभी – कभी अग्रोदर के किनारों से बने होते हैं ।
Acetylcholine
एसिटिलकोलिन
तंत्रिका संबंधनों (अंतर्ग्रर्थन) पर मिलने वाला रासायनिक पदार्थ जो तंत्रिका आवेग के पारगमन के समय हर बार उपस्थित होता है ।
Acron
एक्रानकीट भ्रूण खंडीभवन के समय प्रारम्भिक शिर प्रदेश में दो दीर्घ पार्श्वपालि होती हैं जिनके कुछ भाग से श्रृंगिका – पूर्व भाग बनते हैं । इसी प्रदेश में दूसरी द्विपालिक शोध उभरती है जो कि पूर्व मुख है जहां से भावी ऊर्ध्वोष्ठ विकसित होता है । कीट सिर का भ्रूणीय पूर्व – खंडीय उपप्रदेश ।
Acrotrophic eggtube